खिरहनी फीडर के कौंडिय़ा में डेढ़ किलोमीटर तार चोर

चोरों ने एक दर्जन गांवों में कराया अंधेरा खिरहनी फीडर के कौंडिय़ा में डेढ़ किलोमीटर तार चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-12 09:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। इन दिनों जिले में चोरों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों में लगाम तो लग नहीं पा रही है और ना ही चोरियां पकड़ी जा रही हैं। चोरों के दुस्साहस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस 33 केवी लाइन में हाई वोल्टेज करंट दौड़ रहा था उसे ही काट ले गए। जिससे गुरुवार आधी रात से एक दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छाया है। बिजली तार चोरी की ऐसी आधा दर्जन घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं पर किसी के भी आरोपी नहीं पकड़े गए।  

तीन दिन के भीतर यह दूसरी घटना है। इसके पहले 6-7 नवम्बर की रात भी चोरों ने आमोद में अभिषेक मार्बल के पास एक दर्जन खम्भों के तार चुरा लिए थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे  कौडिय़ा रतन गुप्ता के खेत के पास 33 केवी बहोरीबंद  फीडर के खिरहनी टैपिंग में ग्राम कौडिया के पास लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बे एल्युमीनियम के तीनों तार चोरी कर लिया गया है। चोरी गए तारों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। जिससे खिरहनी सब स्टेशन के लगभग 2800 उपभोक्ता प्रभावित है। प्रभावित ग्राम परोहा पिपरिया, खिरहनी, धूरी, बंधी, सलैया प्यासी, टिकुरी, सोनहाई, पहरूवा, देवरी, हनुमाना टोला, रीवा कॉलोनी एवं गांधीग्राम में बिजली सप्लाई ठप हो गई।

इन गांवों के लगभग 2800 उपभोक्ता प्रभावित है। विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता सुशांत सोनल ने पुलिस थाना स्लीमनाबाद में तार चोरी की सूचना दे दी है। वहीं अधीक्षण अभियंता कटनी द्वारा बताया गया की इस कार्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र लाइन खींची जाएगी जिससे उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सके। सक्रिय है संगठित गिरोह विद्युत वितरण कंपनी ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री डी.के.सोनी के अनुसार

स्लीमनाबाद क्षेत्र में कोई संगठित तार चोर गिरोह सक्रिय है। इस क्षेत्र में अब तक चार-पांच तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस को एक संदिग्ध वाहन की भी जानकारी दी है।

Tags:    

Similar News