जनता के ज्वलंत मुद्दों की अफसर कर रहे अनदेखी

दस अधिकारियों को सुधार के निर्देश जनता के ज्वलंत मुद्दों की अफसर कर रहे अनदेखी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-21 08:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले के विभागीय अफसर जो जनता के ज्वलंत मुद्दों की अनदेखी करते हुए अपना पालन प्रतिवेदन कंट्रोल रुम को समय पर नहीं दे रहे हैं। वे कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक वस्तुस्थिति के संबंध में प्रतिवेदन दें। यदि इसके बाद भी जनसमस्या के प्रति संवेदनशीलता विभागीय अधिकारी या कर्मचारी नहीं बरतते हैं तो फिर आगमी समय में सीआर में इसका उल्लेख करते हुए इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जाएगी। इस मामले में दस विभागीय प्रमुखों को सुधार के अवसर कलेक्टर ने दिए हैं।

इन विभागों में लापरवाही

सीएमएचओ हमेशा की तरह जनसमस्याओं पर लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की लगातार किरकिरी हो रही है। वर्तमान समय में परिवार नियोजन के तहत आयोजित शिविरों में कई तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है। सिविल सर्जन, ईई पीएचई एवं लोक निर्माण विभाग, नगरनिगम आयुक्त, उपसंचालक कृषि एवं पशुपालन, डीईओ और डीपीसी के साथ तहसीलदार कटनी और ग्रामीण को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं ।
 

Tags:    

Similar News