न्यास की भूमि में कब्जा, लोगों ने जताया विरोध

कटनी न्यास की भूमि में कब्जा, लोगों ने जताया विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-17 09:28 GMT
न्यास की भूमि में कब्जा, लोगों ने जताया विरोध

डिजिटल डेस्क कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्राम बाबा वार्ड के नारायण शाह में 6 हजार वर्गफुट की शासकीय जमीन पर गड्ढा होते देख लोगों ने विरोध जताया।जिसके बाद मौके पर तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक पहुंचे। यहां पर लोगों ने बताया कि उक्त भूमि जीएसटी विभाग के भवन हेतु प्रस्तावित की गई है। वहां पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।
विभाग पर मिलीभगत का आरोप
वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता ने विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। इन्होंने कहा कि सुधार न्यास और पुर्नवास की भूमियों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री हो गई है। इसके पहले भी पंप हाउस के समीप कब्जाधारियों के द्वारा पोल लगा दिए गए थे। साथ ही जो जमीन गरीबों के लिए आरक्षित रही। उसका विक्रय भी कर दिया गया था। कांग्रेस नेता ने सुशील मोटवानी के ऊपर संलिप्ता के आरोप लगाए हैं, जबकि सुशील मोटवानी ने बताया कि इस मामले में उनका नाम बगैर किसी ठोस तथ्य के लिया जा रहा है।
 दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही
उक्त जमीन में फिलहाल किसी तरह का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों से दस्तावेज दिखाने को कहा है। इसके बाद ही ठोस कार्यवाही करने की बात तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने की है। इधर 2 एकड़ भूमि से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा उमरियापान। यहां से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम बरेली में शनिवार को 30 लाख कीमत की करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ढीमरखेड़ा एसडीएम नदीमी शीरी के मार्गदर्शन में हुई। इस दौरान तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम,ढीमरखेडा टीआई विजय सिंह,उमरियापान थाना प्रभारी जीपी विश्वकर्मा, पटवारी सहित ढीमरखेड़ा व उमरियापान पुलिस बल मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News