चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण मिलेगा - चंद्रशेखर बावनकुले

नागपुर चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण मिलेगा - चंद्रशेखर बावनकुले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-17 14:04 GMT
चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण मिलेगा - चंद्रशेखर बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि राज्य में निकाय चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण तय हो जाएगा। सरकार ने कुछ नगरपरिषदों के चुनाव को स्थगित किया है। शिंदे व फडणवीस के नेतृत्व की सरकार इस विषय को लेकर पहले दिन से ही गंभीर है। पूर्व मंत्री ग्न भुजबल व विजय वडेट्टीवार केवल राजनीतिक तौर पर बयानबाजी कर रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के समय ओबीसी आरक्षण को रोककर रखा गया लिहाजा भुजबल, वडेट्टीवार जैसे नेताओं को इस विषय पर चुप रहना चाहिए। शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बावनकुले ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में 19 जुलाई को सुनवाई है। राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण के संबंध में योग्य पक्ष रखेगा। अगले चुनाव में ओबीसी आरक्षण मिलेगा। आघाड़ी सरकार ने ओबीसी के इम्पेरिकल डेटा संकलन के लिए 435 करोड़ रुपए भी नहीं दिए थे। आयोग की बैठक सचिव ने नहीं ली। अलिखित आदेश में कहा गया कि इस संबंध में कुछ न किया जाए। शिंदे-फडणवीस की सरकार ने दूसरे ही दिन उच्चतम न्यायालय में रिपोर्ट रखी। ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दर्शाया गया है।

Tags:    

Similar News