अब एनी डेस्क ऐप के जरिए ऑनलाइन 94 हजार का लगाया चूना
सवधान अब एनी डेस्क ऐप के जरिए ऑनलाइन 94 हजार का लगाया चूना
डिजिटल डेस्क, बीड़। कुरियर कंपनी के कार्यालय की तलाश में एक व्यापारी ने 94 हजार गंवा दिए। उसने गूगल पर कंपनी के नाम से नंबर हासिल किया, जो फर्जी था। इसके बाद उस नंबर पर फोन लगाया, जहां उसे कहा गया कि वो एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करे। ऐप डाउनलोड करते ही साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से हजारो रूपए निकालकर आनलाइन ठगी को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक व्यापारी शेख अतिक शेख अफजलोदीन, सहारा कालनी के शहनशाह नगर में रहते हैं। उनके करीबी रिश्तेदार के नाम से मित्र ने कुरियर कंपनी से पार्सल भेजा था, लेकिन वह मिला नहीं, इसलिए शेख अतिक ने कुरियर कंपनी का फोन नंबर गूगल पर सर्च कर लिया। उस नंबर पर फोन करने के बाद ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। बताया गया कि उसके बाद ही पार्सल मिलेगा। अतिक ने तुरंत ऐप डाउनलोड कर कुछ मिनटो में अपने बैंक खाते से 94 हजार 385 रूपए गंवा लिए। बैंक जाने पर उसे पता चला कि वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। अतिक की शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया गया । मामले की जांच पुलिस कर रही है।