अब 1 मई की सुबह तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
अब 1 मई की सुबह तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्तमान में 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू लॉकडाउन को यथावत एवं निरंतर रखते हुए, अब 1 मई की प्रात: 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू (टोटल लॉकडाउन) बढ़ा दिया है। हालाँकि पहले से ही आदेश हैं कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस तरह देखा जाए तो 1 मई को शनिवार है और 2 मई को रविवार, इससे कहा जा रहा है कि अब दुकानें और बाजार 3 मई से ही खुल पाएँगे।
संशोधित आदेश में कहा गया है कि नगर निगम एवं छावनी परिषद जबलपुर सीमा अंतर्गत समस्त शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे। नगर निगम एवं छावनी परिषद सीमा में आने वाले समस्त व्यावसायिक व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, पार्क, स्टेडियम एवं अन्य समस्त सार्वजनिक गतिविधियाँ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी एवं व्यक्ति के इमरजेंसी कार्य के अतिरिक्त आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकान और दूध की दुकान खुली रहेंगी। राशन और अन्य जरूरी सामग्री की होम डिलीवरी कर सकेंगे।