स्लीमनाबाद के छपरा में लापरवाह चालक ने घटना को दिया अंजाम

अनियंत्रित ट्रक ने दो वाहनों को खाई में गिराया स्लीमनाबाद के छपरा में लापरवाह चालक ने घटना को दिया अंजाम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 13:31 GMT
स्लीमनाबाद के छपरा में लापरवाह चालक ने घटना को दिया अंजाम

डिजिटल डेस्क, कटनी। छपरा में गुरुवार सुबह सात बजे उस समय ऊहापोह की स्थिति मच गई, जब एक ट्रक ने दो खड़े ट्रकों को इस तरह से टक्कर मारी कि दोनों वाहन सडक़ किनारे गिर गए। गनीमत रही कि सुबह होने के कारण मार्ग में आवाजाही कम थी। एक खड़े ट्रक में क्लीनर मनोज कुमार रहा। हादसे में वह घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद दुर्घटना कारित करने वाला वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।

यह रहा पूरा मामला-

ट्रांसपोर्ट के सामने ही दो ट्रकों के चालक सुबह वाहनों को सडक़ किनारे सुरक्षित खड़ा कर चाय-पीने चले गए थे। ट्रक क्रमांक आरजे 09 बीबी 2011 और दूसरा ट्रक आरजे 09 बीबी 3270 यहां पर खड़ा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय  जबलपुर की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित दाल लोड ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8114 का चालक सीधे दोनों वाहनों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दोनों वाहन खाई में गिर गए।

दहशत में दिखे लोग-

इस घटना से आसपास के लोग दहशत में दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि जिस तरह से दाल लोड ट्रक के चालक ने दुर्घटना कारित किया। उससे तो अब सडक़ किनारे चलने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। गनीमत रही कि सुबह का समय होने के कारण कम लोग ही मार्ग पर चल रहे थे। अन्यथा लापरवाह ट्रक चालक बड़ी घटना को कारित करता। मौके पर थाना प्रभारी संजय दुबे, एसआई राजेश पटेल सहित डायल हंड्रेड के कर्मचारी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के विरुद्ध मामला कायम कर लिया गया है।
 

Tags:    

Similar News