जल जीवन मिशन में लापरवाही, अनुबंध निरस्त, ठेका कंपनी ब्लैकलिस्ट

संभागायुक्त की वीसी के बाद एक्शन मोड में प्रशासन जल जीवन मिशन में लापरवाही, अनुबंध निरस्त, ठेका कंपनी ब्लैकलिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 12:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। प्रधानमंत्री के प्राइम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन में लापराही  ठेकेदारों को भारी पड़ गई। नल जल योजनाओं के निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर मेर्स मोहन दयाल एंड संस बरगवा कटनी को ब्लैकलिस्ट किया गया। वहीं रीठी ब्लाक के कार्यों में गड़बड़ी पर  फर्म प्रोप्राइटर अनीता सिंह रीवा को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। बीते दिवस संभागीय कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की थी। जिसमें व्यापक लापरवाही सामने आने पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री को भी शोकाज नोटिस जारी किया गया था।

यह कार्यवाही कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर की गई। नलजल योजनाओं के संचालन में लापरवाही विदित हो कि मोहन दयाल एंड संस बरगवा कटनी को ढीमरखेडा अंतर्गत ग्राम हरदी एवं गाढ़ा इटावा इन दोनों ग्रामों में नलजल योजना अंतर्गत 20 किलो लीटर आरसीसी टंकी, 75 किली आरसीसी उच्चस्तरीय टंकी निर्माण, राईजिंग मेन, पाईप लाइन बिछाने, मोटर पंप स्थापना, घर-घर कनेक्शन, पम्प हाउस स्थापना एवं 24 माह के संचालन संघारण कार्य में लापरवाही बरतने पर उक्त फर्म का अनुबंध निरस्त किया जाकर ब्लैक लिस्टेड किया गया है। उक्त कार्यवाही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जबलुपर परिक्षेत्र द्वारा की गई है।

उक्त फर्म यदि शासकीय संस्थानों में कही भी निविदा डालते है तो मान्य नहीं की जाएगी। तीन गांवों में अधूरे कार्य, दिया नोटिस फर्म प्रोप्राइटर अनीता सिंह रीवा ने भी जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड रीठी अंतर्गत ग्राम मुरावल, बिलहरी, बकलेहटा के कार्यों में व्यापक लापरवाही बरतने गई। समय सीमा में कार्य नहीं किया गया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कटनी द्वारा अनुबंध निरस्त करते हुए फर्म अनीता सिंह रीवा को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News