चुनाव में नक्सली दखल: सर्चिंग कर रही हॉकफोर्स टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई को देख भाग निकले नक्सली
बालाघाट चुनाव में नक्सली दखल: सर्चिंग कर रही हॉकफोर्स टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई को देख भाग निकले नक्सली
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लांजी विकासखंड के केराडेही के जंगल में सर्चिंग कर रही पुलिस व हॉकफोर्स पार्टी और नक्सलियों के बीच फायरिंग की खबर है। पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि लांजी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है। दोपहर 3 बजे देवरबेली पुलिस चौकी अंतर्गत केराडेही के जंगल में हॉकफोर्स की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देख नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से लगे इलाके से होते हुए फरार हो गए। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से नुकसान होने की खबर नहीं है।
क्षेत्र में जारी है सर्चिंग
पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ ने बताया कि क्षेत्र में भागे नक्सलियों की घेराबंदी के लिए पुलिस टीम बनाकर सर्चिंग कर रही है। बहरहाल, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराया जा चुका है। गौरतलब है कि महज दस दिन पहले 20 जून को लांजी के कांदला के जंगल में मुठभेड़ में हॉकफोर्स के जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें कमांडर इन चीफ नागेश, एरिया कमेटी मेंबर मनोज एवं महिला नक्सली रामे शामिल थी। तीनों पर तीन राज्यों में कुल 57 लाख रुपए का इनाम था।