स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कचड़ा फेंकने वालों पर नपा ने की कार्यवाही

नौं लोगों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कचड़ा फेंकने वालों पर नपा ने की कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-05 13:58 GMT
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कचड़ा फेंकने वालों पर नपा ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना का अमला स्वच्छता के प्रति काफी सजग है। बुधवार को नगर पालिका परिषद पन्ना की सीएमओ सुश्री एकता अग्रवाल के निर्देशन में प्रात: 05.30 बजे प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। प्रत्येक वार्ड में दिन में दो बार सफाईकर्मियों द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर चीप पत्थर रखकर अतिक्रमण कर विक्रय हेतु सामग्री बाहर रखे जाने एवं सडक पर कचरा डाले जाने पर आज हॉस्पिटल चौराहा में दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही करते हुये। जिसमें मनीष महदेले प्रभारी अतिक्रमण शाखा द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान रमेश गौतम, देवेन्द्र प्रजापति सहित स्व्च्छता टीम मौजूद रही। जिन दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनमें इरसाद पिता सलीम अली, सुशील अहिरवार पिता हरिशचंद्र अहिरवार, सुशील सेन पिता रामस्वरूप सेन, पप्पू सब्जी वाले पिता नसीर खान, राजेन्द्र उपाध्याय पिता के.आई. उपाध्याय, कमल किराना पिता लखनलाल, सुनील यादव पिता किशोर यादव, मोहित पटेल पिता रामगोपाल पटेल एवं जैन मेडीकल स्टोर कुल ०9 लोगों पर 100-100 रूपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही समस्त दुकानदारों को समझाईश दी गई कि सडक एवं नाली पर अतिक्रमण न करें व सडक पर कचरा न फेंके। सीएमओ सुश्री एकता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर अभी तक 81 लोगों के विरूद्ध 8100 रूपए का जुर्माना किया जा चुका है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि कचडे को सार्वजनिक जगह पर न फेंके और न ही नाली में फेंके। कचड़ा को कचड़ा गाडी में ही डालें और नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें।
 

Tags:    

Similar News