नाना पटोले बोले - छह जिलों के पालक मंत्री फडणवीस स्पाइडरमैन हैं क्या

निशाना नाना पटोले बोले - छह जिलों के पालक मंत्री फडणवीस स्पाइडरमैन हैं क्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-28 15:38 GMT
नाना पटोले बोले - छह जिलों के पालक मंत्री फडणवीस स्पाइडरमैन हैं क्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर समेत छह जिलों का पालक मंत्री बनाए जाने को लेकर तंज कसा है। पटोले ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार ने तीन महीने बाद पालक मंत्रियों की नियुक्ति की है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात है कि उपमुख्यमंत्री को छह जिलों का पालक मंत्री बनाया गया है। पालक मंत्री फडणवीस स्पाइडरमैन हैं क्या? जो एक साथ छह जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे हैं। फडणवीस क्या सभी जिलों के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त समय दे पाएंगे? पटोले ने कहा कि मैंने अमरावती, अकोला सहित कई जिलों का खुद दौरा किया है। बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है लेकिन किसानों को अभी तक सरकार की ओर से मदद नहीं मिल पाई है। पटोले ने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र से उद्योग और निवेश को गुजरात भेजा जा रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उद्योग मंत्री उदय सामंत राज्य के उद्योग को गुजरात भेजने के लिए अहमदाबाद में चर्चा करने गए थे। इस बीच पटोले ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत यात्रा के लिए महाराष्ट्र में भाजपा को छोड़कर दूसरे दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। 

उद्धव ठाकरे का ब्रेन हैक करके बनाई महाविकास आघाड़ी सरकार- मुनगंटीवार  

दूसरी ओर कांग्रेस और राकांपा की ओर से गुजरात दौरे को लेकर की जा रही आलोचना पर प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जवाब दिया है। मुनगंटीवार ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि राकांपा ने शिवसेना के एक बड़े नेता का ब्रेन हैक करके महाविकास आघाड़ी सरकार बनाया था। जिस राकांपा को केवल अपने बारामती के परिवार की चिंता है वह हमारे गुजरात दौरे को सही नहीं मान सकती है। मुनगंटीवार ने कहा कि हम लोग सीएम डैशबोर्ड प्रणाली के अध्ययन के लिए गुजरात दौरे पर गए थे। आगामी समय में मध्य प्रदेश का भी दौरा करेंगे। 


 

Tags:    

Similar News