चोरी की बिजली से रोशन था नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक का घर

प्रमुख सचिव ऊर्जा की फटकार के बाद मैदान में उतरी विद्युत वितरण कंपनी की टीमें  चोरी की बिजली से रोशन था नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक का घर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-09 08:53 GMT
 चोरी की बिजली से रोशन था नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक का घर

डिजिटल डेस्क  कटनी । प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं सीएमडी की फटकार के बाद बिजली चोरी रोकने एक्शन मोड में आए विद्युत वितरण कंपनी की टीम ने बुधवार को ताबड़तोड़ छापामारी कर लगभग दो दर्जन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इस कार्यवाही में नगर निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक अजय दुबे भी धरा गया। उसका मकान भी चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। उक्त सहायक राजस्व निरीक्षक नगर निगम के विद्युत विभाग में कार्यरत है। बुधवार को अधीक्षण यंत्री कटनी वृत एवं कार्यपालन यंत्री विजलेंस की टीमों ने शहर के कई इलाकों में बिजली चोरी करने वालों के घरों में दबिश दी। शहर में एक दिन में ही 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।बिजली चोरी रोकने, लाइन लॉस कम करने, बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बीते दिनों ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कटनी की विजिट की थी।पीएस ऊर्जा बिजली चोरी का पता लगाने स्वयं ही अधिकारियों के साथ मैदान में उतर गए थे। खुलेआम हो रही बिजली चोरी पर उन्होने स्थानीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली थी।  पीएस की फटकार का असर यह हुआ कि विद्युत वितरण कंपनी की टीमें शहर के गली मोहल्लों में निकल पड़ीं।  अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के निर्देशन में बुधवार को ईई विजिलेंस एवं शहर संभाग की संयुक्त टीम ने भट्टा मोहल्ला, पहरुआ एवं झिंझरी में विद्युत कनेक्शन की जांच की। इस दौरान भट्टा मोहल्ला में 14,  झिंझरी में तीन एवं पहरुआ में आठ घरों में बिजली चोरी के मामले के पकड़े गए।
मीटर बायपास करके चोरी
जांच के दौरान  नगर निगम कर्मचारी अजय दुबे के  पहरुआ स्थित घर पर यहां मीटर बायपास करते चोरी मिली। नगर निगम कर्मचारी के रिश्तेदार उनके घर के आसपास रहते हैं वहां भी चोरी करते पाई गई एजिनका मौके पर  135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण  पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार पहारुआ के सुरेंद्र दुबे, रिटायर्ड ऑडनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी चंद्रशेखर शुक्ला, बद्री प्रसाद शुक्ला, मंगू लाल राय के खिलाफ  विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। इसी प्रकार भट्टा मोहल्ला में ज्ञानी, मुन्ना राय, झिंझरी के रामचरण बर्मन, ओम प्रकाश यादव, शंकर गौरी आदि बिजली चोरी करते पकड़े गए जिनका मौके पर ही प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बहोरीबंद जेई सस्पेंड
बिगड़े ट्रांसफार्मरों की जानकारी नहीं देने पर बहोरीबंद के कनिष्ठ अभियंता अभिषेेक ग्रेवाल को अधीक्षण यंत्री ने निलंबित करने के आदेश जारी किए। बताया गया है कि बहोरीबंद क्षेत्र से ट्रांसफार्मर बिगडऩे की लगातार शिकायतें आ रही थीं लेकिन कनिष्ठ अभियंता द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी जा रही थी। अधिकारियों ने जब फील्ड के स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जानकारी जुटाई तो चौंकाने वाली स्थिति पता चली।
इनका कहना है
कटनी शहर संभाग में बिजली चोरी के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पहरुआ में नगर निगम का कर्मचारी एवं आर्डीनेंस फैक्टरी का रिटायर कर्मचारी के घरों में भी बिजली चोरी पाई गई। बुधवार को बिजली चोरी के 25 प्रकरण दर्ज किए। कनेक्शनों की जांच निरंतर चलती रहेगी। वहीं बिगड़े ट्रांसफार्मरों की सही जानकारी नहीं देने पर बहोरीबंद के जेई अभिषेक ग्रेवाल को निलंबित किया गया है।
-संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री विवि कंपनी कटनी
 

Tags:    

Similar News