नगर निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दी दबिश, मचा हड़कंप नगर निगम का सहायक राजस्व निरीक्षक 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बुधवार को नगर निगम में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि भट्टा मोहल्ला क्षेत्र निवासी सुरेश वंशकार द्वारा शिकायत की गई थी कि माता-पिता के निधन के बाद उनके नाम पर दर्ज संपत्ति को अपने नाम पर नामांतरण करने के लिए नगर निगम में आवेदन दिया था। नगर निगम में पदस्थ राकेश श्रीवास्तव द्वारा संपत्ति नामांतरण करने 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए जबलपुर लोकायुक्त टीम सुबह नगर निगम पहुंची। नगर निगम का काम शुरु होते ही सुरेश वंशकार ने राजस्व निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव को रिश्वत के 6 हजार रुपए दिए। जैसे ही राकेश श्रीवास्तव ने रिश्वत के रुपए अपने हाथ में लिए तभी लोकायुक्ट की टीम ने पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक भूपेंद्र दीवान व नरेश बेहरा, आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत, विजय बिष्ट, अंकित दाहिया व ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।