दिग्विजय ने मुख्यमंत्री चौहान सहित सिंधिया पर साधा निशाना कहा हमने इनसे ही सीखा है।
मध्य प्रदेश दिग्विजय ने मुख्यमंत्री चौहान सहित सिंधिया पर साधा निशाना कहा हमने इनसे ही सीखा है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 2023 के चुनावों को लेकर काफी एक्टिव हैं। वो लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके कई बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर दिग्गी ने शब्दबाण चलाए हैं, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए ज्योतीरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर ले लिया है।
दिग्विजय ने मुख्यमंत्री चौहान सहित सिंधिया पर साधा निशाना कहा हमने इनसे ही सीखा है। #digvijaysingh @OfficeofSSC @ChouhanShivraj @JM_Scindia @digvijaya_28 #MadhyaPradeshNews #MPNews #Bhopal #TrendingNews #BhopalNews #Elections2023 #MPElection2023 #MPElection pic.twitter.com/AAhrdhLBCH
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 23, 2023
दिग्विजय आगर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में सिंधिया पर दिए अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री के रिएक्शन पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कही को सुनने वाले उसे शब्दबाण तक कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले शिवराज सिंह ने कांग्रेस के अंदर छोटे पन की होड़ को लेकर बयान दिया था। सिंह ने कहा कि हमने उन्हीं से सीखा है। जब उन्होंने मुझे देशद्रोही कहा था। इसके बाद सिंधिया को लेकर दिए बयान पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पुराने बयान याद दिलाए। सिंह ने कहा कि वह अपने पुराने भाषण सुन ले जिसमें उन्होंने सिंधिया परिवार को मुख्यमंत्री रहते हुए गद्दार की श्रेणी में डाला था।
सिंधिया पर किया करारा कटाक्ष
दिग्विजय ने इशारों में सिंधिया का नाम लिए बिना कटाक्ष किया, कहा कि कोई गरीब विधायक नहीं बिका। अनुसूचित जाति, जनजाति का विधायक नहीं बिका जो खाए पिए थे, वही ज्यादा बिके हैं।
बगावत करने वालों को नहीं मिलेगा टिकट
कांग्रेस से बगावत कर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर दिग्विजय सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार ठोक बजाकर टिकट वितरण करेगी। बगावत करने वालों में से कोई वापस आता है तो टिकट वितरण में उनका में विरोध करूंगा।