6 घंटे 44 फीसदी से भी ज्यादा मतदाओं ने डाले वोट
रैगांव विधान सभा उप चुनाव के लिए जमकर उत्साह 6 घंटे 44 फीसदी से भी ज्यादा मतदाओं ने डाले वोट
डिजिटल डेस्क सतना । रैगांव विधान सभा उप चुनाव के लिए आम मतदाताओं में जमकर उत्साह देखा गया। शनिवार को दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत से भी ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर बाद कतारें और लंबी हो गईं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदाताओं में गजब उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुजुर्ग दिव्यांग और महिला मतदाता भी पीद्दे नहीं थे। रैगांव विधान सभा क्षेत्र में 2563 दिव्यांग और 80 प्लस 356 वोटर हैं। कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 9 हजार है। इनमें 50 फीसदी महिला वोटर हैं । भाजपा की प्रतिमा बागरी से कांग्रेस की कल्पना बागरी का सीधा मुकाबला है। अनूसूचित जाति के लिए रिजर्व जिले की इस इकलौती सीट के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। उप चुनाव से बसपा बाहर है। मतदान से पहले शनिवार को सुबह साढ़े 5 बजे सभी 313 मतदान केंद्रों में एक साथ मॉकपोल किया गया। कोविड प्रोटोकॉल के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।