मिक्चर मशीन की ठोकर से गिरा गेट, श्रमिक की मौत, कम्पनी वाले भागे

मिक्चर मशीन की ठोकर से गिरा गेट, श्रमिक की मौत, कम्पनी वाले भागे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 11:54 GMT
मिक्चर मशीन की ठोकर से गिरा गेट, श्रमिक की मौत, कम्पनी वाले भागे

डिजिटल डेस्क, रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभीषण नगर में हुई एक घटना में श्रमिक की मौत हो गई। सीवर लाइन  के लिए हुई खुदाई के बाद इसे दुरूस्त करने का काम यहां चल रहा था। इस कार्य के दौरान मिक्चर मशीन की ठोकर लगने से विभीषण नगर का गेट गिर गया। एक श्रमिक इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। शहर में केके स्पंज कम्पनी द्वारा सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को शहर के वार्ड क्रमांक-नौ में स्थित विभीषण नगर में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क को ठीक करने का काम चल रहा था। इस कार्य में कई श्रमिक लगे हुए थे। मिक्चर मशीन भी यहां लगी हुई थी। विभीषण नगर के गेट के पास दोपहर में जब काम चल रहा था तो मिक्चर मशीन की ठोकर गेट पर लग गई। ठोकर लगते ही गेट धराशायी हो गया। इस दौरान एक श्रमिक और बाइक इसकी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद कम्पनी के लोग यहां से भाग निकले। 

पार्षद और पुलिस ने पहुंचकर संभाली स्थिति

इस घटना से यहां आक्रोश व्याप्त होने लगा। पार्षद सतीश सिंह तत्काल ही पहुंच गए। विश्वविद्यालय पुलिस भीजल्द ही यहां पहुंच गई। श्रमिक को  निकालकर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। हालांकि उसका खून काफी अधिक बह गया था। इस वजह से उसकी जान नहीं बच पाई। लेकिन यदि पार्षद और पुलिस यहां समय पर न पहुंचते तो बवाल हो सकता था।

चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

विभीषण नगर में लगभग 12 फिट ऊंचा यह गेट बना था। बताया जा रहा है कि मिक्चर मशीन से तैयार सीमेंट  मसाला को डालकर जैसे ही मशीन बैक हुई, उसी समय यह घटना हो गई। गेट का ऊपरी हिस्सा मशीन में ही आ गया। जबकि इस गेट के ईंटों का जो पिलर था, वह सीधे श्रमिक पर गिरा। बताया जा रहा है कि इस घटना में पूरी लापरवाही चालक की है। पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीधी से आया था काम करने

केके स्पंज कम्पनी के जिस श्रमिक की मौत हुई है, उसका नाम प्रेम लाल साकेत बताया गया है। मृतक सीधी का जिले का रहने वाला है । पार्षद ने उसके मोबाइल से पत्नी आशा को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल के लिए निकले।

यह दूसरी मौत

सीवर लाइन का काम करने वाली कम्पनी की वजह से यह दूसरी मौत हुई है। जनता कॉलेज के समींप भी एक श्रमिक की मौत हो चुकी है। अब  विभीषण नगर का गेट गिरने से भी एक श्रमिक की जान चली गई। 

इनका कहना है 

विभीषण नगर में काम चल रहा था। मिक्चर मशीन की ठोकर से गेट गिरा है। यहां काम कर रहे एक श्रमिक की इस घटना में मौत हुई है। मृतक सीधी जिले का रहने वाला है। इस घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हर बिन्दु पर जांच की जाएगी।
अरविन्द सिंह राठौर, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय

Tags:    

Similar News