मिस कम्युनिकेशन: लापता युवक के शव को समझा लावारिश, कर दिया दफन
कटनी मिस कम्युनिकेशन: लापता युवक के शव को समझा लावारिश, कर दिया दफन
डिजिटल डेस्क, कटनी शहर के अंदर ही थानों में आपसी सामंजस्य नहीं है। यह बात हम नहीं, बल्कि कुठला थाना और कोतवाली के मिस कम्युनिकेशन को लेकर लोग कह रहे हैं। दरअसल कोतवाली के सावरकर वार्ड से छह दिन पहले जिस युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने थानें में दर्ज कराई थी। उस युवक का शव कुठला थाना क्षेत्र के खरखरी रोड में संदिग्ध अवस्था में दूसरे दिन मिला। जिसके बाद कुठला पुलिस ने इसे लावारिस समझ कर दफन कर दिया। परिजनों को इसकी जानकारी पांच दिन बाद मिली। जिसके बाद परिजनों ने एसडीएम के यहां आवेदन दिया। कब्र से दोबारा युवक के शव को निकाला गया। परिजनों ने इसकी पहचान मुकेश चौधरी के रुप में की। बाद में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही हत्या की आशंका भी जताई है। पूरे मामले में एक नजर , 13 किमी दूर मिली थी लाशमुकेश चौधरी (35) अपने घर से 1 मार्च को लापता हो गया। सुबह से जब देर शाम तक युवक नहीं लौटा तो परिजनों ने पतासाजी शुरु की। इसके बावजूद किसी तरह की सफलता नहीं मिली। 2 मार्च को युवक के घर से करीब 13 किलोमीटर सडक़ किनारे संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दूसरे दिन लावारिस समझ कर शव को दफना दिया था।