चोरी के शक मे नाबालिग को बांध कर की गई मारपीट - मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

चोरी के शक मे नाबालिग को बांध कर की गई मारपीट - मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-31 13:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत बांधीकलां ग्राम मे दिनांक 29 मार्च की रात्रि को एक 15 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बालक को चोरी के शक मे खंभे  मे बांधकर मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। पीडि़त नाबालिग के पिता की रिर्पोट पर पुलिस द्वारा गांव के ही आरोपी पंकज पिता जगदेव प्रसाद विदुआ उम्र 28 वर्ष के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323,342 तथा अनुसूचित जाती जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओ  3(2) (5ए) 3(1)द, 3(1)ध के तहत मामला दर्ज करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
 इस संबंध मे अमानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त बालक के पिता द्वारा थाने मे लिखित आवेदन दिया गया कि गांव मे उदय विदुआ की दुकान मे चोरी हुई थी, जिसके शक के आधार पर दिनांक 29 मार्च की रात्रि को लगभग 9 बजे उदय के भाई आरोपी पंकज प्रसाद विदुआ द्वारा उसे जबरजस्ती पकड़ लिया गया तथा गांव मे बिजली के खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई और इसके बाद खंभे से उसे छोडकऱ अपनी मकान की दुगई मे डाल दिया। यह जानकारी प्राप्त होने पर जब वह अपने पुत्र को छुड़ाने गया तो पंकज द्वारा उससे कहा गया कि हमारे रूपये चोरी किये है रूपये दे दोगे तो छोड़ देंगे। पीडि़त बच्चे के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया और प्रकरण दर्ज करने के उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश करते हुये गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। अवगत हो कि इस घटना को लेकर पीडि़त बालक की खंभे मे बाधें हुये तस्वीर भी सामने आई है। 
 

Tags:    

Similar News