मंत्री श्री देवड़ा ने जिला चिकित्सालय में किया सेंट्रल लेब एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का लोकार्पण

मंत्री श्री देवड़ा ने जिला चिकित्सालय में किया सेंट्रल लेब एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-27 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर में सेंट्रल लेब एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का लोकार्पण वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा किया गया। इस लेब के लोकार्पण के साथ ही अब जिला चिकित्सालय मंदसौर में आने वाले ओपीडी और आईपीडी मरीजों को तकरीबन 138 तरह की जांचे निःशुल्क उपलब्ध होगी। निजी अस्पतालों में भी जो जांचे उपलब्ध नही हो पा रही थी वो जांचे भी अब आमजन हेतु सहज हो सकेगी, जिसकी रिपोर्ट भी कम्प्यूटर से प्रदाय होगी। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेशगिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत श्री गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, सभी डॉक्टर, कर्मचारी, पत्रकार गण उपस्थित थे। इसके साथ ही ब्लड सेपरेशन यूनिट में अब ब्लड यूनिट के कम्पोनेंट को भी अलग अलग विभक्त किया जा सकेगा, जिससे जरूरत के अनुसार मरीजों को उचित ब्लड कम्पोनेंट तत्काल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही मंत्री देवड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय के नव निर्मित कोविड आईसीयू, आइसलेशन वार्ड का अवलोकन कर, कार्यरत स्टाफ की सराहना की। वित्तमंत्री श्री देवड़ा द्वारा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और चिकित्सको की देवतुल्य बताया और कहा कि कोविड काल में धरती पर हर मरीज को जो सेवा दी है वो वाकई सम्मान की मिसाल है। आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग और जिला चिकित्सालय मंदसौर में जो भी बड़ी योजना आमजन हेतु सेवा के लिए बनेगी उसके लिए मेरी और से हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलेगा। श्रीमती गोस्वामी जी द्वारा कोविड काल में समस्त विभाग द्वारा जो सेवाएं आमजन को दी गयी, उसकी सराहना करी। विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने अस्पताल में होने वाली सुविधाओं के विस्तार को आमजन तक पहुचाने और इसकी व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। जिला कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने आगामी समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और सुविधाओं के विस्तार को लेकर नई कार्य योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ऐ के गुलाटी द्वारा जिला चिकित्सालय में वर्तमान में पूर्ण हुए नवीन कार्य की जानकारी प्रदाय की गयी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा श्री जी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया, साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सीएससी शामगढ़ और पमनानी अस्पताल को बेहतर सेवा देने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अस्पताल प्रबंधक डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने किया और समस्त आगंतुकों का आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर द्वारा माना गया।

Similar News