मिनी बस की टक्कर से पिता पुत्र की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मिनी बस की टक्कर से पिता पुत्र की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-22 13:45 GMT
मिनी बस की टक्कर से पिता पुत्र की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना/शाहनगर। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के पन्ना कटनी मुख्य मार्ग से टिकरिया मोड़ से बोरी मार्ग को जाने वाले मार्ग में झिलमिला गांव से 2 किमी की दूरी पर बड़ी टेक के पास  सोमवार सुबह लगभग नौ बजे स्कूल की मिनी बस एपमी-34-पी-0225 के चालक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगो को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकिल में सवार पुत्र की घटना स्थल पर एवं पिता की शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृत्यु हो गयी। वहीं मोटरसाईकिल में सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु कटनी जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

इलाज के लिए जा रहे थे पिता पुत्र

घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुधरोड़ निवासी राहुल पिता माखन बसोर उम्र 25 वर्ष राजेश पिता मुन्नी लाल बसोर उम्र 45 वर्ष एवं मुन्नी लाल बसोर पिता बला बसोर उम्र 61 वर्ष निवासी बुधरोड़ को इलाज हेतु नौगांव जिला छतरपुर के लिये मोटरसाईकिल से जा रहे थे तभी झिलमिला गांव के आगे बड़ी टेक के पास जैसे ही मोटरसाईकिल पहुंची कि तेज रफ्तार आ रही मिनी स्कूल बस के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजेश बसोर उम्र 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वही राजेश के पिता मुन्नी लाल बसोर उम्र 61 वर्ष ने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मोटरसाईकिल में सवार तीसरा युवक राहुल बसोर उम्र 25 वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे शाहनगर अस्पताल से कटनी जिला अस्पताल रिफर किया गया है।  ओ.पी.उरमलिया निवासी शाहनगर जो कि अपने पुस्तैनी ग्राम बुधरोड़ जा रहे थे उनकी जैसे ही नजर घायलो पर पड़ी उन्होने मौके स्थल से ही घटना की जानकारी 108 एवं 100 डायल कॉल सेंटर पर दी । सूचना पाते ही 108 एम्बूलेंश लेकर देवेन्द्र विश्वकर्मा घटना स्थल पहुंचे तथा घायल हुये मुन्नीलाल बसोर एवं राहुल बसोर को घटना स्थल पर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां पर मुन्नीलाल बसोर ने दम तोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News