डीपी में कलेक्टर की फोटो लगाकर किया मैसेज
कटनी डीपी में कलेक्टर की फोटो लगाकर किया मैसेज
डिजिटल डेस्क,कटनी। सायबर फ्रॉड करने वाले जालसाजों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि डीपी में कलेक्टर की फोटो लगाकर अफसरों को मैसेज कर रहे हैं। भोपाल की तरह कटनी कलेक्टर की फोटो लगाकर एक अधिकारी को मैसेज किया गया। यह तो अच्छा हुआ कि उक्त अधिकारी ने मैसेज से कलेक्टर को समय पर अवगत करा दिया। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया में सूचना जारी की। जिसमें स्पष्ट किया कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की डिस्प्ले फोटो लगाकर मैसेज भेजकर गुमराह किया जा रहा है। ऐसा कोई मैसेज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा नहीं किया जा रहा है। ऐसे लोगों से सावधान और सतर्क रहें। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसा कोई मैसेज प्राप्त होता है तो उसका स्क्रीन शॉट व्हाटसएप नंबर 8989401003 पर भेजने का आग्रह किया है। पहले भी जालसात कटनी के तत्कालीन एसडीएम बलवीर रमन के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपयों की मांग कर चुके हैं।