मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-30 09:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मंगलवार को बृहस्पति भवन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएम त्रिपाठी और श्री जगदीश मेहरा की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के श्री संदीप व्यास द्वारा जानकारी दी गई कि मतदाताओं की सुविधा के लिये निर्वाचन कार्यालय उज्जैन द्वारा टोलफ्री कॉन्टेक्ट सेन्टर 1950 प्रारम्भ किया गया है। इस नम्बर पर सम्पर्क कर मतदाता निर्वाचन नामावली और मतदाता सूची से सम्बन्धित जानकारी जैसे सूची में उनका नाम व पता है या नहीं, उसमें कोई त्रुटि तो नहीं है आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि फोटो निर्वाचन नामावली 2021 के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी है। इसी उद्देश्य से उक्त कॉल सेन्टर प्रारम्भ किया गया है। निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जनवरी में किया जायेगा। ऐसे मतदान केन्द्र जो क्षतिग्रस्त हैं, जहां पानी के लिकेज की समस्या है तथा जिनके अन्तर्गत 1500 से अधिक मतदाता आते हैं, उनके युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। बैठक में निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Similar News