कोविड वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई मेडिकल एडवाइजरी

सतना कोविड वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई मेडिकल एडवाइजरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-25 10:37 GMT
कोविड वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई मेडिकल एडवाइजरी

डिजिटल डेस्क,  सतना। १२ प्लस बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन के राष्ट्रव्यापी अभियान को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यहां एहतियाती तौर मेडिकल एडवाइजरी जारी की है। बच्चों के वैक्सीनेशन के दूसरे दिन जिला टीकाकरण अधिकारी डा.चरण सिंह ने अभिभावकों और मेडिकल स्टाफ से कहा कि १२ प्लस बच्चों को कोविड वैक्सीन का डोज देने से पहले यह सुनिश्चित कर  लें कि बच्चे खाली पेट न हों। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पानी पी रखा हो। अन्यथा खाली पेट वैक्सीनेशन से बच्चों में लो वीपी, घबराहट, बेचैनी और चक्कर आने के साथ -साथ बेहोशी की शिकायत हो सकती है। एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि टीका लगने के बाद बच्चों को आधा घंटे निगरानी में रखें। टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस और शुद्ध पेयजल का प्रबंध भी करें। 
३८ डिग्री पर स्थिर है अधिकतम तापमान :--
चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक १२ प्लस बच्चों को कोविड वैक्सीन के दौरान मेडिकल एडवाइजरी का कड़ाई से पालन इसलिए भी जरुरी है कि क्योंकि  चालू ग्रीष्म कालीन सीजन में विगत एक सप्ताह से अधिकतम तापमान तकरीबन ३८ डिग्री सेल्सीयस के इर्द गिर्द स्थिर है, जो सामान्य से ३ डिग्री ज्यादा है। मेडिकल एडवाइजरी में ऐसे बच्चों का वैक्सीन डोज नहीं दिए जाने की भी सलाह दी गई जिन्हें, दवा,भोजन और टीका से एलर्जी हो। या फिर बुखार, गंभीर संक्रमण, ब्लीडिंग डिसआर्डर, जुकाम,खांसी, दर्द और दस्त लग रहे हों। ऐसे बच्चे जिन्हें खून पतला करने की दवा दी जा रही हो। 
और, उधर डॉक्टरों की निगरानी में ४ बच्चे :--
अमदरा अस्पताल में गुरुवार की दोपहर वैक्सीनेशन के बाद  खेरवासानी माध्यमिक स्कूल ४ बच्चों में बेचैनी की शिकायत मिलने पर मैहर के सिविल अस्प्ताल पहुंचें कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि ड्रिप देने के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं।  ब्लड पे्रशर और सभी जांच सामान्य पाई गई हैं। बावजूद इसके इन्हें जिला अस्पताल की मेडिकल टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा गया। बताया गया है कि  १९ बच्चों को टीके की डोज देने के बाद ४ बच्चों ने चक्कर आने की शिकायत की थी। भीषण गर्मी के बीच  तीन किलोमीटर दूर खेरवासानी स्कूल से सभी बच्चे आटो से टीकाकरण केंद्र तक ले जाए गए थे। 
जांच के दायरे में आए २ डॉक्टर :----
अमदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान ४ बच्चों में बेचैनी की शिकायत के दौरान मेडिकल आफीसर डा.रितु राजपूत और ड्यूटी पर तैनात किए गए घुनवारा के मेडिकल आफीसर डा. डा. पीयूूष पांडेय के मौजूद नहीं रहने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। दोनों मेडिकल आफीसर को शोकाज देकर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं।  उल्लेखनीय है, खबर मिलने पर नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा और अमदरा थाने की एसआई लक्ष्मी बागरी सबसे पहले मौके पर पहुंचे।  उस समय १०८ एम्बुलेस किसी पेंशेंट को ड्राप करने गई थी। निजी वाहन से बच्चों को पहले मैहर स्थित सिविल हास्पिटल भेजा गया और फिर जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।  
 सांसद ने दी सीएम को जानकारी:---
वैक्सीनेशन के बाद अमदरा में कुछ स्कूली बच्चों की तबियत बिगडऩे का मामला संज्ञान में आने पर गुरुवार को सांसद गणेश सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। सांसद ने इस मामले में स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर इलाज में कोताही नहीं करने की हिदायत दी। वह जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन के निरंतर संपर्क में हैं।  
इनका कहना है:---
४ बच्चों में बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें मैहर के सिविल अस्पताल में मेडिकल टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। ड्रिप देने के बाद सभी स्वस्थ्य हैं।  ब्लड पे्रशर और सभी जांच सामान्य पाई गई हैं। 

Tags:    

Similar News