अनलॉक के ढाई माह बाद भी बाजार है लॉक
नगर परिषद कैमोर में बंदिशें अब भी जारी अनलॉक के ढाई माह बाद भी बाजार है लॉक
डिजिटल डेस्क कटनी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद जिला प्रशासन ने एक जून को पूरे जिले को शर्तों के साथ अनलॉक कर दिया था। अनलॉक बाद जिले में व्यापारिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर आने लगीं और अब तो व्यापार पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है। वहीं नगर परिषद कैमोर में बंदिशें अब भी जारी हैं, जबकि जिले को अनलॉक हुए ढाई माह बीत चुके हैं। कैमोर का संडे मार्केट एवं महगांव का साप्ताहिक बाजार अब भी लॉक है। बताया जाता है कि राजनीतिक खींचतान के चलते दोनों मार्केट बंद रहने से जहां खुदरा दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हंै वहीं लोगों को रोजमर्रा की सामग्री एवं सब्जियों पर स्थायी दुकानदारों का एकाधिकार होने से ग्राहकों उनके द्वारा तय दामों मेें खरीदने विवश होना पड़ रहा है।
पूर्व अध्यक्ष की गुहार लगा चुके हैं गुहार-
नगर परिषद कैमोर के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता गणेश राव भी दो माह पहले ही बाजार खोलने के लिए गुहार लगा चुके हैं। अनुविभागीय अधिकारी को दिए आवेदन में पूर्व अध्यक्ष ने कैमोर, महगांव एवं विजयराघवगढ़ के साप्ताहिक बाजार प्रारंभ कराने का अनुरोध किया था। साप्ताहिक बाजार में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसान आते हैं जिससे लोगों को ताजी सब्जियां तो मिलती हैं, गरीब किसानों को भी उचित दाम मिल जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को भी रोजगार मिल जाता है।
इनका कहना है
कैमोर, विजयराघवगढ़, बरही के मार्केट ओपन हैं। हाट-बाजारों को जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि संडे मार्केट एवं महगांव में छोटे व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई जा रही हैं। फिर भी त्यौहारों के मद्देनजर कोविड गाइड लाइन का पालन करते ही दुकानें लगवाने सीएमओ को निर्देश दिए जाएंगे।
प्रिया चंद्रावत एसडीएम विजयराघवगढ़