कुष्ठरोग जागरूकता के लिए तहसील में मैराथन दौड़

काटोल कुष्ठरोग जागरूकता के लिए तहसील में मैराथन दौड़

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-18 11:16 GMT
कुष्ठरोग जागरूकता के लिए तहसील में मैराथन दौड़

डिजिटल डेस्क, काटोल। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, काटोल ग्रामीण अस्पताल व नबीरा महाविद्यालय एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठरोग जागरूकता अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। इसमें नबीरा कॉलेज एनसीसी के छात्रों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ दौड़ की शुरुआत डॉ. दिनेश डावरे, डॉ. शंशाक व्यवहारे, डॉ. तेजसिंह जगदाले आदि की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर की गई। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंशाक व्यवहारे ने कुष्ठ पीड़ित व्यक्ति से कोई सामाजिक भेदभाव न हो और उसे पूरा इलाज कराने में भी मदद करने व इस संदर्भ में लोगों में जागरूकता लाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अनुसंधान अभियान और मरीजों की नियमित निगरानी व उपचार आदि जारी है। सफलतार्थ सुभाष कावटे तहसील कुष्ठ पर्यवेक्षक, वामन चट्टे तहसील पर्यवेक्षक, प्रशांत विरखड़े, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, वैशाली वाकडे संजू नैताम, मयूर कुमरे, सुनील बोलवार सहित नबीरा कॉलेज के एनसीसी कैडेट आदि ने प्रयास किया।

Tags:    

Similar News