काटोल में 802 मरीजों का इलाज, सांसद कृपाल तुमाने थे मौजूद
स्वास्थ्य मेला काटोल में 802 मरीजों का इलाज, सांसद कृपाल तुमाने थे मौजूद
डिजिटल डेस्क, काटोल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महाराष्ट्र सरकार स्वास्थ्य सेवा और पंचायत समिति काटोल ने संयुक्त रूप से उप जिला अस्पताल काटोल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया। कैंप में लाइफ वैल्यू इंडिया कार्ड का 50 लोगों काे वितरण, नेत्र विज्ञान विभाग ने 208, उच्च रक्तचाप के 256, अस्थमा के 12, मधुमेह के 89, चिकित्सा विभाग ने 76, ईसीजी-112, ऑस्टियोपोरोसिस-103, गर्भवती माता-63, बाल रोग के 95, कैंसर के 15, सर्जरी के 91, एचआईवी के 45, मानसिक बीमारी के 19, रक्त परीक्षण-130, एक्स-रे-36, आयुर्वेदिक-18, होम्योपैथी से 13 लोगों का उपचार किया गया। 22 लोगों ने रक्तदान किया। मेले में ग्रामीण अस्पताल कटोल के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शशांक व्यवहारे, अधीक्षक डॉ. दिनेश डवरे, रोगी कल्याण समिति सदस्य शब्बीर शेख, संदीप वंजारी, पंस अध्यक्ष धम्मपाल खोबरागड़े, उपाध्यक्ष अनुराधा खराड़े, प्रखंड विकास अधिकारी संजय पाटिल उपस्थित थे। डाॅ. सुमित जाधव, डॉ. नरेंद्र डोमके, डॉ. पंकज करांडे, डॉ. सुधीर वाघमारे, डॉ. अभिलाष एकलारे, अधीक्षक पूजा तिवारी, कु. पूजा धुर्वे, नेहा पजारे, जयश्री खोड़के, फार्मासिस्ट मंगेश गावंडे, संकेत जाड़े, अजय मोरे, रवि धोटे, बालासाहेब सुरवासे, रागिनी ढोले, खुशाल भगत ने सेवाएं दीं। शिविर को सांसद कृपाल तुमाने ने भेंट दी।