हमसफर एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां अगस्त अंत तक रद्द , 11 ट्रेनें मदन महल स्टेशन से चलेंगी

हमसफर एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां अगस्त अंत तक रद्द , 11 ट्रेनें मदन महल स्टेशन से चलेंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-03 07:45 GMT
हमसफर एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां अगस्त अंत तक रद्द , 11 ट्रेनें मदन महल स्टेशन से चलेंगी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग के अंतर्गत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक माह का ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने पमरे से चलने वाली और होकर गुजरने वाली जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस सहित 22 गाड़ियों को अगस्त माह के अंत तक आंशिक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ गाड़ियों को मदन महल रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है और कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। पमरे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 8,15 और 22 अगस्त को रद्द रहेगी, वहीं संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 7,14 और 21 अगस्त, जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस 27 से 26 अगस्त, अंंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त तक, कोटा जबलपुर इंटरसिटी 27 अगस्त तक, जबलपुर कोटा इंटरसिटी 27 अगस्त तक, पटना बानसवाड़ी एक्सप्रेस 8, 15 और 22 अगस्त, बानसवाड़ी पटना एक्सप्रेस 4,11,18 और 15 अगस्त, शाहू महाराज टर्मिनस धनबाद एक्सप्रेस 8,15 और 12 अगस्त, धनबाद शाहूजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 5,12,19 और 26 अगस्त, जबलपुर नैनपुर पैसेंजर 27 अगस्त, नैनपुर जबलपुर पैसेंजर 27 अगस्त तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा इटारसी कटनी एक्सप्रेस, कटनी इटारसी एक्सप्रेस, पटना पूर्णा एक्सप्रेस, पूर्णा पटना एक्सप्रेस, भुसावल कटनी पैसेंजर, कटनी भुसावल पैसेंजर, इटारसी इलाहाबाद पैसेंजर, इलाहाबाद इटारसी पैसेंजर, सिकंदराबाद रक्सौली स्पेशल एक्सप्रेस और रक्सौली सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस को भी माह अंत तक रद्द कर दिया गया है।
 

मदन महल और अधारताल से मिलेंगी 17 गाड़ियां

इंटरलॉकिंग की अवधि में मदन महल रेलवे स्टेशन से 11 गाड़ियों और अधारताल से 6 गाड़ियों को अगस्त माह के अंत तक चलाया जाएगा। जिसमें हबीबगंज जबलपुर जनशताब्दी, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी, निजामुददीन जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुददीन श्रीधाम एक्सप्रेस, इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, हबीबगंज जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर हबीबगंज इंटरसिटी, जबलपुर रीवा शटल 27 अगस्त, रीवा जबलपुर शटल 28 अगस्त और नैनपुर जबलपुर पैसेंजर 29 अगस्त तक मदन महल रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा और यह गाड़ियां मदन महल में ही टर्मिनेट होंगी। इस अवधि में यह सभी गाड़ियां जबलपुर मदन के बीच आंशिक रदद रहेंगी। वहीं अधारताल से जबलपुर रीवा इंटरसिटी, जबलपुर रीवा इंटरसिटी, जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी, सिंगरौली  जबलपुर इंटरसिटी 27 अगस्त तक चलेंगी।
 

Tags:    

Similar News