jabalpur News ।: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर शिक्षक से हड़पे साढ़े 23 लाख रुपये

गोराबाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 18:26 GMT

jabalpur News ।गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले 50 वर्षीय शिक्षक को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर जालसाज ने 23 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलहरी स्थित एपीआर काॅलोनी निवासी जोगेंदर पाठक ने रिपाेर्ट दर्ज कराई है कि 23 अगस्त को उनके मोबाइल के वाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक लिंक भेजी गई, जो कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाली एम स्टाक कंपनी की एप थी। उसके बाद लिंक भेजने वाले ने वाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए एप ज्वाॅइन करने के लिए कहा, उसके बाद उसने ट्रेडिंग शुरू करवाने के लिए ट्रेडिंग एप पर शिक्षक के फर्जी खाता खुलवाए एवं अलग बैंक खातों जिसमें आईसीआईसीआई बैंक खाते से 4 लाख 25 हजार फिर 6 लाख, यूको बैंक खाते से 3 लाख, बंधन बैंक से 7 लाख 40 हजार, बैंक आॅफ महाराष्ट्र से 3 लाख रुपये अलग-अलग जमा करवाए। काफी समय बीतने के बाद जब उन्होंने एप के माध्यम से रकम निकालनी चाही तो जालसाज ने उनका डीपीआईडी नंबर फ्रीज कर दिया। पीड़ित ने जब जालसाज से संपर्क किया तो उसने कहा कि अगर रकम निकालनी है तो 82 हजार रुपये जमा करना पड़ेगा, उसके 24 घंटे के अंदर खाते में रकम वापस आ जाएगी। मामला संदिग्ध नजर आने पर पीड़ित ने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि लेन-देन करने वाला व्यक्ति फर्जी है।


 

Similar News