दरभंगा एक्सप्रेस- पमरे से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द
दरभंगा एक्सप्रेस- पमरे से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर चले रहे नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क के कारण पमरे से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां जबलपुर स्टेशन पर नहीं आएंगी। रेल प्रशासन के अनुसार ट्रेन नं. 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी रत्नागिरी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा एक्सप्रेस मुंबई से गुरुवार को नहीं चली। जिसकी वजह से दोनों ट्रेनें आज 9 अगस्त को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 51812 झांसी बीना पैसेंजर और ट्रेन नं. 51811 बीना झांसी पैसेंजर 11 अगस्त को रद्द रहेंगी।
मैडम बताइए, मुंबई जाने वाली गाडिय़ां कब से शुरु हो जाएंगी
मैडम बताइए.. मुंबई जाने वाली गाड़ियां कब से शुरु हो पाएंगी, क्या आज भी कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है। ये सवाल मुख्य रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ इन्क्वायरी सेंटर में मौजूद रेलवे स्टाफ से कर रहे हैं। जो पिछले एक सप्ताह से मुंंबई जाने के लिए परेशान हैं और उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिल रही है। गौरतलब है कि मुंबई में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की सीधा असर रेल सेवाओं पर पड़ा है, बरसात का पानी रेल ट्रैक पर भरा हुआ है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसके कारण ऐसे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं, जिन्हें जरुरी काम से मुंबई या आसपास के इलाकों में जाना था और वो चाह कर भी ट्रेन का सफर कर मुंबई तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
हालांकि पल-पल में बदल रही परिस्थितियों की वजह से इन्क्वायरी सेंटर में तैनात स्टाफ भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, वेटिंग हॉल और यहां तक कि टिकट विंडो के सामने कुर्सियां तक ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों का मेला लगा हुआ है।