आज से 9 मार्च तक रद्द रहेंगी अनेक यात्री ट्रेनें

शहडोल आज से 9 मार्च तक रद्द रहेंगी अनेक यात्री ट्रेनें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-28 09:04 GMT
आज से 9 मार्च तक रद्द रहेंगी अनेक यात्री ट्रेनें

डिजिटल डेस्क,शहडोल । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बिलासपुर जारी विज्ञप्ति के अनुसार 28 फरवरी एवं 8 मार्च तथा1 एवं 9 मार्च को रीवा-बिलासपुर अप डाउन एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 8 मार्च व 28 फरवरी एवं 8 मार्च को शहडोल बिलासपुर मेमू अप  डाउन रद्द रहेगी। 28 फरवरी एवं 8 मार्च को बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस, 1 एवं 9 मार्च को चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 28 फरवरी एवं 8 मार्च को दुर्ग-अम्बिकापुर, 1 एवं 9 मार्च को अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 2 मार्च व ३ मार्च को सांतरागाछी एक्सप्रेस अप डाउन, ५ व ६ मार्च को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अप डाउन रद्द रहेगी। 1, 6 व 8 मार्च तथा 2, 7 व 9 मार्च को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन, 3 व 6 मार्च को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस अप डाउन, 1, 4 एवं 8 मार्च व 2, 5 एवं 9 मार्च को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन रद्द रहेगी। 2 एवं 4 मार्च, व 4 एवं 6 मार्च को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन, 6 मार्च व 9 मार्च को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस अप डाउन, 1 एवं 8 मार्च व 3 एवं 10 मार्च को जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News