धनपुरी मामले को लेकर अनेक संगठन उतरे सडक़ पर, दिया ज्ञापन
अमलाई में भी सामने आई आपत्तिजनक पोस्ट धनपुरी मामले को लेकर अनेक संगठन उतरे सडक़ पर, दिया ज्ञापन
डिजिटल डेस्क,शहडोल। धर्म विशेष को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट का नया मामला अमलाई में सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। वहीं धनपुरी में एक दिन पहले सामने आए पोस्ट के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
अमलाई थाना क्षेत्र निवासी नरेंद्र चतुर्वेदी की ओर से थाने में दर्ज कराई लिखित शिकायत में संजना पंडित नामक फेसबुक आईडी से हिन्दू धर्म व हिन्दू संगठन पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर आपत्ति जताते हुए पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की गई। अमलाई पुलिस ने पड़ताल के दौरान धार्मिक भावनाओ को आहत करने के मामले में एक युवक व युवती पर धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505;2 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि लडक़ा व लडक़ी दोनों दोस्त हैं। लडक़ी ने पुलिस को बयान दिया है कि लडक़े ने मोबाइल लेकर पोस्ट किया होगा।
अनेक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन-धनपुरी में मंगलवार को विवादित पोस्ट को लेकर हुए घटनाक्रम के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन हुए। जिला मुख्यालय व ङ्क्षसहपुर में हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यह भी मांग की गई कि धनपुरी टीआई को पुन: प्रभार दिया जाए और घर में तोडफ़ोड़ को लेकर दर्ज प्रकरण वापस लिया जाए।
-अमलाई में विवादित पोस्ट के मामले में एक लडक़ा व लडक़ी को गिरफ्तार किया गया है। धनपुरी मामले को लेकर संगठनों ने ज्ञापन दिया है। पुलिस दोनों मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
(कुमार प्रतीक, एसपी शहडोल)