मन्दसौर: मंत्री डंग ने 2802.93 लाख से निर्मित रेलवे ब्रिज शामगढ़ का किया लोकार्पण
मन्दसौर: मंत्री डंग ने 2802.93 लाख से निर्मित रेलवे ब्रिज शामगढ़ का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने 2802.93 लाख से निर्मित रेलवे सेतु ब्रिज शामगढ़ का किया लोकार्पण। नगर में विगत 4 वर्षो से निर्माणाधीन ओवरब्रिज अब आज से शुरु हो जाएगा। रोजाना करीब 1 लाख से ज्यादा लोग इस ब्रिज से गुजर के जायेगे। जिन्हें घंटों रेलवे फाटक बंद होने पर इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब यह समस्या खत्म हो गयी है। शामगढ़ में बना ओवरब्रिज मंदसौर जिले का दुसरा बडा़ ओवरब्रिज है। इससे बडा़ ओवरब्रिज मंदसौर शहर में सितामऊ फाटक पर निर्माणाधीन है। शामगढ़ से डग, उज्जैन, बड़ौद, भोपाल, इंदौर जाने के लिये स्थित शामगढ़ के रेलवे मार्ग पर स्थित फाटक पर जाम की समस्या के समाधान व फाटक को बंद करने के लिए मप्र शासन ने करीब 2014 -15 में ओवरब्रिज की स्वीकृति प्रदान की थी। लोकार्पण अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिलापंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेशगिरी गोस्वामी, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, श्री मदनलाल राठौर, श्री राधेश्याम पाटीदार सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार उपस्थित थे।