मन्दसौर: पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का मंत्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ व मंत्री डंग ने सीतामऊ से कन्यापूजन कर शुभारंभ किया

मन्दसौर: पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का मंत्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ व मंत्री डंग ने सीतामऊ से कन्यापूजन कर शुभारंभ किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-26 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा में मल्हारगढ़ में व नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने सीतामऊ में कन्यापूजन कर शुभारंभ किया। अधीक्षक भू अभिलेख द्वारा बताया गया कि जिले में पीएम किसान निधि से 1 लाख 60 हजार किसान लाभान्वित हुवे।उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी किसानों के द्वारा ग्राम पंचायत एवं विकास खंडों में सुना गया तथा देखा गया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस हमेशा सबको याद रहेगा। उनका जन्म दिवस पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे। जिन्होंने हिंदुस्तान के हर व्यक्ति के दिलों में राज किया। उनका नाम लेने मात्र से गर्व महसूस होता है। एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पूरे भारत में सड़कों का जाल बिछा दिया। शेरशाह सूरी के पश्चात अगर सड़क के लिए किसी ने काम किया तो वह अटल बिहारी वाजपेई थे। उन्होंने किसानों के लिए बड़े-बड़े काम किये। जो हर किसी के लिए संभव नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ जिले में गुंडे, बदमाशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी जड़ों को ही खत्म कर दिया जाएगा। सोमवार एवं गुरुवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत में पटवारी उपस्थित रहेंगे। अपने हल्के पर काम करेंगे। अगर कोई पटवारी वहां पर उपस्थित नहीं होता है, तो पटवारी के स्थान पर सीधे कलेक्टर पर कार्यवाही की जाएगी। कृषि कानून किसानों के हितेषी है। उसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। इस तरह के कानून पहले कभी नही बने। यह कानून ऐसे है जो हमेशा किसानों का कल्याण करेंगे। कृषि सुधारों का एक नया दौर शुरू हुआ है। उक्त कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता जिला, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प जिला व जनपद पंचायत के सभी सदस्य, नगरी निकाय अध्यक्ष एवं सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधी, जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Similar News