मंदसौर को शिल्पियों का हब बनाएं - कलेक्टर मनोज पुष्प
मंदसौर को शिल्पियों का हब बनाएं - कलेक्टर मनोज पुष्प
डिजिटल डेस्क, मन्दसौर। मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में शिल्पियों की एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि मंदसौर जिले को शिल्पियों के हब के रूप में विकसित किया जाए। शिल्पियों के कार्यों पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। इसके लिए सभी विभाग सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्व सहायता समूह बनाने से ही समाधान नहीं होगा, बल्कि समूह बन जाने के पश्चात उनके आगे की गतिविधियों के लिए भी उनका पूरा सहयोग जरूरी है। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता, हाथकरघा विभाग, उद्यमिता विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान बर्तनों की बेहतरीन तरीके से नक्काशी करने वाली शबनम कलेक्टर एवं विधायक से चर्चा करके बहुत खुश हुई। इनके द्वारा बर्तनों पर जो डिजाइन तैयार की जाती हैं। वह बहुत ही बेहतरीन है। इनके द्वारा 12 अन्य लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जाता है। यह लोग अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए जाने जाते हैं। मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि जिले में शिल्प के जो कलाकार उपस्थित है। उनको बाहर लाना चाहिए। उन्हीं को रोजगार भी प्रदान करना चाहिए। बाहरी लोगों को बुलाने से जिले की कला पतन की ओर अग्रसर होती हैं। जिससे कलाकार भी नष्ट हो जाता है। इस बात पर विभाग विशेष तौर पर ध्यान देवें। नगर पालिका चंबल पाइप लाइन के माध्यम से जो पानी लाएगी। उस पाइपलाइन से उद्योगों को भी पानी उपलब्ध कराया जाए। शिल्पियों को जो भी परेशानी आती है। उनके समाधान के लिए शिल्पियों से मिले। उन से चर्चा करें एवं उनके समाधान के संबंध में उन्हें उचित सलाह भी प्रदान करें। जिले में प्रतिवर्ष सभी शिल्पी की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाए। जहां पर जिले की जितनी भी कारीगरी से वस्तु निर्मित की जाती हैं। उनकी प्रदर्शनी लगाई जाये।