दोनों सदनों में पेश होगा महाराष्ट्र का बजट

दोनों सदनों में पेश होगा महाराष्ट्र का बजट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-05 15:58 GMT
दोनों सदनों में पेश होगा महाराष्ट्र का बजट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में शुक्रवार को वित्तवर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाएगा। सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तमंत्री अजित पवार जबकि विधान परिषद में वित्तराज्य मंत्री शंभूराज देसाई बजट पेश करेंगे। राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार का यह पहला बजट होगा। राज्य के बिगड़ते आर्थिक हालात से निपटने के लिए वित्तमंत्री किस तरह के कदम उठाते हैं इस पर सबकी नजरें होंगी। बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को सरकार की ओर से अभी कोई राहत नहीं मिली है।

संपूर्ण किसान कर्जमाफी और 7/12 कोरा करने के शिवसेना के पुराने वादों को लेकर ही विपक्ष उसे लगातार घेर रहा है। हालांकि राज्य की आर्थिक सेहत ठीक नहीं होने के चलते उम्मीद है कि वित्तमंत्री ज्यादा लोकलुभावन घोषणाएं करने से बचेंगे। ठाकरे सरकार नए टैक्स लगाने से भी परहेज करेगी। चूकि किसान सभी दलों का बड़ा वोट बैंक है ऐसे में उनके लिए कुछ योजनाओं की घोषणा अवश्य हो सकती है। ऊर्जा मंत्री डॉ नितिन राऊत ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया है वित्तमंत्री इस पर मुहर लगाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि इसकी संभावना कम ही है।  

 

Tags:    

Similar News