6 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

कटनी 6 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-15 11:03 GMT
6 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

डिजिट डेस्क  कटनी खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने कृषि विभाग की टीम ने जिले की खाद-बीज दुकानों को निरीक्षण कर स्टाक एवं दस्तावेजों की जांच की। आधा दर्जन दुकानों में अनियमितता मिलने पर लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई। जिन खाद-बीज विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें अशोक खाद-बीज भंडार गुरजीकला, शर्मा कृषि केन्द्र बहोरीबंद, प्रियांशु खाद-बीज भंडार बडख़ेरा बहोरीबंद, अग्रवाल खाद भंडार बिलहरी, रामलखन गुप्ता सिनगौड़ी विजयराघवगढ़ एवं गुप्ता ट्रेडर्स बड़वारा हैं। उप संचालक कृषि कल्याण ए.के.राठौर के अनुसार शासन ने उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण की तरह खाद का विक्रय भी पीओएस मशीन से सत्यापन अनिवार्य किया है। उक्त खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक का विक्रय का पीओएस मशीन से सत्यापन नहीं किया और ना ही खाद खरीदने वाले किसानों का
 

Tags:    

Similar News