कांग्रेस नेता के सूने आवास से लाइसेंसी बंदूक चोरी, कमरे में आग भी लगाई
रीवा कांग्रेस नेता के सूने आवास से लाइसेंसी बंदूक चोरी, कमरे में आग भी लगाई
डिजिटल डेस्क , रीवा ।परिवार सहित अजमेर शरीफ गए कांगे्रस नेता अशफाक अहमद के सूने घर का ताला टूटा है। घर से १२ बोर की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई है। इतना ही नहीं घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित उस कमरे में आग भी लगाई गई हैं, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं।
दो दिन पहले गए थे अजमेर शरीफ
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचमठा स्थित मिन्नत नगर में रहने वाले अशफाक अहमद दो दिन पहले अजमेर शरीफ गए हैं। सुबह घर की ऊपरी मंजिल से लोगों ने धुआं निकलते देखा। लोग जब अशफाक के घर पहुंचे तो ताला टूटा था। इसकी जानकारी फोन पर उन्हें दी गई। अशफाक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। देखते ही देखते वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उनकी लाइसेंसी बंदूक लोगों को नजर नहीं आई है। वास्तव में इनके घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, यह उनके आने पर ही पता चलेगा।
एफएसएल टीम ने दो घंटे की जांच
इस घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आरपी शुक्ला ने दो घंटे तक जांच की है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस यह जानना चाह रही है कि वास्तव में यह आग कैसे लगी।
जान की रक्षा के लिए हाजिरी लगाने गए थे अजमेर
कांग्रेस नेता अशफाक अहमद का सीआईडी में पदस्थ डीएसपी असलम खान से विवाद चल रहा है। बीते दिनों डीएसपी के खिलाफ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर शिकायत की थी। बताते हैं कि अशफाक अहमद अपनी जान की रक्षा के लिए हाजिरी लगाने अजमेर शरीफ गए थे।