पेड़ से कूदकर पलक झपकते स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ

वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की अपील पेड़ से कूदकर पलक झपकते स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-29 16:17 GMT
पेड़ से कूदकर पलक झपकते स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा-बरगी रोड पर स्थित चूल्हा गोलाई के समीप मैदान में रविवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे बच्चे उस समय दहशत में आ गए, जब नीम के पेड़ से कूदकर एक तेंदुआ आया और स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया। पलक झपकते हुई इस घटना के बाद बच्चे दौड़कर मैदान से भाग िनकले। बच्चों की आवाजें सुनकर गाँव वाले वहाँ पहुँचे। पेड़ के नीचे स्ट्रीट डॉग को मारने के बाद तेंदुआ उसे घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ महीने से चूल्हा गोलाई से लगे गाँवों में आधा दर्जन से ज्यादा तेंदुए लगातार सक्रिय हैं। पूर्व में भी तेंदुए गाय, बकरी और पालतू जानवरों का िशकार कर चुके हैं, और कई बार उनके प्रयास िवफल रहे। वन िवभाग में िशकायतें भी की गईं, लेकिन वन विभाग का कहना है िक चूल्हा गोलाई और हाईवे से लगा जंगल तेंदुओं का प्राकृतिक रहवास है। इसलिए यहाँ िकसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती। वन िवभाग ने ग्रामीणों से कहा कि तेंदुओं से डरने की जगह सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 

Tags:    

Similar News