Panna News: टूटी पडी पुलिया की रेलिंग से कभी भी हो सकता है हादसा

  • अमानगंज मार्ग के रमपुरा बैरियल के पास
  • टूटी पडी पुलिया की रेलिंग से कभी भी हो सकता है हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 09:48 GMT

Panna News: अमानगंज मार्ग के रमपुरा बैरियल के पास बनीं पुलिया की रेलिंग काफी दिनों से टूटी पडीं है लेकिन उसको अभी तक दुरूस्त नहीं करवाया गया है तत्सबंध की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रपुरी कालोनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह ने बतलाया कि अमानगंज मार्ग काफी चलने वाला मार्ग है। चौबीस घण्टे इस मार्ग में वाहन चलते हैं अभी कुछ माह पहले रमपुरा बैरियल के पास बनीं पुलिया की रेलिंग एक तेज रफ्तार वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था लेकिन अभी तक उसको सही नहीं किया गया है। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़े -भारतीय मजदूर संघ की बैठक आयोजित, नव निर्वाचित पदाधिकारियों को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

श्री सिंह ने बतलाया कि पन्ना-अमानगंज मार्ग टोल मार्ग है और यहां से दिन व रात भारी-भरकम वाहन निकलते है और जहां की पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है वह र्दुघटना संभावित क्षेत्र है। अक्सर यहां पर घटनायें भी घटित होती रहतीं हैं। ऐसी स्थिति में उसको ठीक न करना अंत्यंत चिंताजनक है जबकि टोल मार्ग होने के कारण लाखों रूपए प्रतिदिन यहां से निकलने वाले वाहनों से लिया जाता है। उन्हीं के ऊपर इस पन्ना-अमानगंज मार्ग के रखरखाव की जिम्मेदारी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि अच्छी सडक की सुविधा निकलने वाले वाहनों को देने के लिए ही सभी छोटे-बडे वाहनों से टोल टैक्स लिया जा रहा है लेकिन पूरे मार्ग में बडे-बडे गढ्ढे हैं जिससे वाहनों की टूटफूट हो रही है। उन्होंने बतलाया कि यदि जनहित में इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जायेगी। 

यह भी पढ़े -खरीदी केन्द्र निर्धारण में नहीं रखा गया नियमों का ध्यान, दूरी अधिक होने से किसान होंगे परेशान

Tags:    

Similar News