करंट लगने से तेंदुए की मौत, खडऱा मैदान में मिला शव
मौके पर पहुँचा वन विभाग का अमला, शिकार की अशंका करंट लगने से तेंदुए की मौत, खडऱा मैदान में मिला शव
डिजिटल डेस्क कटनी। बहोरीबंद तहसील के ग्राम खडऱा तेंदुआ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौकेे पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। बताया गया है कि तेंदुआ की करंट लगने से मौत हुई है। सोमवार को ग्रामीणों ने ग्राम खडऱा स्थित माता मंदिर के सामने खुले मैदान में तेंदुआ का शव देखा। इसकी सूचना वन विभाग के स्टाफ को दी। ग्रामीणों के अनुसार में पिछले कुछ समय से तेंदुआ का मूवमेंट देखा जा रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने भी तेंदुआ का शिकार होने की बात स्वीकारी। डीएफओ आर.सी.विश्वकर्मा ने अनुसार प्रारंभिक तौर पर तेंदुआ के शिकार की जानकारी सामने आई है। जबलपुर से डॉग क्वॉड एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है। फिलहाल तेंदुआ के शव की निगरानी के लिए वन विभाग का अमला तैनात है। घटना स्थल राजस्व क्षेत्र है। फोरेंसिक टीम की जांच एवं पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा कि तेंदुआ के सभी अंग सुरक्षित हैं या फिर तस्करों ने नुकसान पहुंचाया है। माना जा रहा है कि किसी ने करंट बिछाया और तेंदुआ उसकी चपेट में आ गया।