पवई के ग्राम बिरसिंहपुर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

पवई पवई के ग्राम बिरसिंहपुर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-18 08:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उपेंद्र कुमार सिंह्र, श्री सचिव राजेंद्र पाटीदार एवं तहसील अध्यक्ष विधिक सेवा समिति सचिंद्र श्रीवास्तव पवई के मार्गदर्शन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष में पवई के ग्राम बिरसिंहपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राम सिंह बघेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड के द्वारा लोगों को सामाजिक न्याय और उसके प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी गई।  श्री पंकज श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पवई के द्वारा ग्रामीणों को यातायात एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारी सूरज कबीरपंथी, वाहन चालक मोहन सिंह, सचिव रामदीन चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक गिरधारी लाल एवं अधिवक्ता राजाराम सिंगरौल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News