आईजी ऑफिस घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, वॉटर कैनन की बौछार
बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदर्शन करने पहुँचे थे विधायक व कार्यकर्ता आईजी ऑफिस घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, वॉटर कैनन की बौछार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बढ़ते अपराधों को लेकर आईजी दफ्तर का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने पहले तो लाठीचार्ज किया और जब वे नहीं रुके तो उन पर वॉटर कैनन से बौछार मारी गई। इसके बाद भी नारेबाजी चलती रही, जिसके बाद कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया।
युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितिन राज के नेतृत्व एवं विधायक विनय सक्सेना व चिंटू चौकसे की उपस्थिति में युकां कार्यकर्ता जीएस कॉलेज के पास एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए आईजी ऑफिस की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस बल ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोका और लाठीचार्ज किया। इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई, वहीं कई कार्यकर्ता डटे रहे और वे विरोध करते हुए आगे बढ़े, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि शहर में प्रतिदिन कहीं न कहीं लूट, गोलीकांड, हत्या, मारपीट चेन स्नैचिंग, महिला उत्पीडऩ, चोरी जैसी घटनाएँ आम बात हैं। अपराधी बेखौफ होकर शहर में घटनाएँ कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन आम जनता का चालान काटने में मस्त है। दूसरी तरफ गणेश उत्सव, मोहर्रम एवं अन्य त्यौहारों को मनाने से मना किया जा रहा है, व्यापारियों को व्यापार करने से रोका जा रहा है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा को कोरोना काल के सभी नियमों को दरकिनार करते हुए अनुमति दी गई है। उधर युवा मोर्चा द्वारा साइकिल रैली निकाली गई, उसकी कोई परमीशन नहीं थी। दूसरी तरफ यदि कांग्रेस जनता से जुड़े मुद््दों को उठाती है तो उन पर मामला दर्ज किया जाता है। कांग्रेसी अब चुप नहीं बैठेंगे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेेंगे। इस दौरान सक्षम गुलाटी, सोनू कुकरेले, राजेश यादव, मुकेश श्रीवास्तव, सचिन वाजपेई, शादाब अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।