कुएं की खुदाई के दौरान मजदूर की मौत, तीन पर अपराध दर्ज

नांदूरा कुएं की खुदाई के दौरान मजदूर की मौत, तीन पर अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-24 12:25 GMT
कुएं की खुदाई के दौरान मजदूर की मौत, तीन पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। कुएं की खुदाई के दौरान एक मजदूर की मौत होने की घटना तहसील वडनेर भोलजी में २१ मार्च को घटी। इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम वडनेर भोलजी परिसर के कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा है। इस बीच २१ मार्च को सुबह कुआं खोदने गया राजू रामकृष्णा बोराडे (२५) निवासी भोकरदन कुएं में उतरा था। इस बीच कुएं से खोदे पत्थर नकालते समय राजू के सिर में गिरने से वह गंभीर घायल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सपुनि प्रविण मानकर, पुहेकां संजय निंबालकर, नापुकां विक्रम राजपूत घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों की मदद से घायल युवक को मलकापुर के अस्पताल में दाखिल किया, लेकिन डाक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित किया। इस पर मृतक के भाई ने नांदूरा पुलिस थाने मेें शिकायत दर्ज कराई। शिकायत अनुसार क्रेन चालक, मालिक की लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समाधान बोरमाडे बोरिंग मशीन मालिक बेटा रिषी बोरमाडे, खेत मालिक विनोद कलसकार के खिलाफ धारा ३०४ अ के तहत अपराध दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News