वसंतराव नाईक किसान स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष पद से किशोर तिवारी की छुट्‌टी 

यवतमाल वसंतराव नाईक किसान स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष पद से किशोर तिवारी की छुट्‌टी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-21 13:58 GMT
वसंतराव नाईक किसान स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष पद से किशोर तिवारी की छुट्‌टी 

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शिवसेना के प्रवक्ता पद पर किसान नेता किशोर तिवारी की नियुक्ति होते ही उन्हें वसंतराव नाईक किसान स्वावलंबन मिशन पद से हटा दिया गया। महाराष्ट्र सरकार के राजस्व एवं वन विभाग के उपसचिव संजय धारूरकर ने 19 सितंबर को एक पत्र जारी कर तिवारी को पद से हटाने के निर्देश दिए। पत्र में लिखा गया है कि संभागीय आयुक्त के पास इसका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह पद अशासकीय है। इसलिए उन्हें नियम के अनुसार इस पद का वेतन, भत्ता नहीं मिलेगा। इस पत्र की प्रतिलिपि किशोर तिवारी, विभागीय आयुक्त सीएम के प्रधान सचिव, उपमुख्यमंत्री के सचिव, विपक्ष के नेता, विधानसभा एवं विधान परिषद, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और सभी मंत्रालयीन विभागों के साथ, सभी आयुक्त, महालेखापाल आदि को भेजा गया है। 

Tags:    

Similar News