खाकी का  स्वच्छता  मिशन -  जिले भर के थानों और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में हुई सफाई

एडीजीपी.एसपी और एडिशनल एसपी ने भी लगाई झाड़ू खाकी का  स्वच्छता  मिशन -  जिले भर के थानों और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में हुई सफाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 09:43 GMT
खाकी का  स्वच्छता  मिशन -  जिले भर के थानों और पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों में हुई सफाई

डिजिटल डेस्क रीवा । जिले में शुक्रवार को खाकी ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों सहित थानों को चकाचक किया। एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव, एसपी नवनीत भसीन और एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने भी इस सफाई अभियान में सहभागिता दर्ज कराते हुए उत्साह बढ़ाया। शुक्रवार की सुबह 6 बजे से एसपी के मार्गदर्शन में सबसे पहले थानों के भवनों के अंदर रखी फाइलों को व्यवस्थित किया गया।  कबाड़ और टूटी फूटी वस्तुओं को बाहर निकालकर नष्ट कराया गया। इसके बाद थानें के सामने झाडू लगाकर सफाई करते हुए धुलाई की गई। वहीं कैंपस में अव्यवस्थित खड़े वाहनों को किनारे लगाया गया।
 पौधे रोपे गए
इस सफाई अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण पर भी जोर दिया गया है।सिरमौर एसडीओपी पीएस परस्ते द्वारा कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत करीब 40 पौधे रोपे गए।

Tags:    

Similar News