ई-रक्त कोष को अपडेट रखें ताकि मिल सके रक्त संकलन-उपलब्धता की जानकारी
एसबीटीसी का ब्लड बैंकों को निर्देश ई-रक्त कोष को अपडेट रखें ताकि मिल सके रक्त संकलन-उपलब्धता की जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुबई। महाराष्ट्र रक्त संक्रमण परिषद ( एसबीटीसी) ने प्रदेश के सभी ब्लड बैंकों को एक निर्देश जारी किया है। यह निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की अधिसूचना के मद्देनजर जारी किया गया है। इसके तहत सभी ब्लड बैंकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना रक्त संकलन की रियल टाइम जानकारी ई-रक्त कोष पर अपडेट करें। इससे आम लोगों को जहां ब्लड बैंकों में ब्लड ग्रुप के स्टॉक की जानकारी मिल सकेगी, वहीं एसबीटीसी भी यह सुनिश्चित कर सकेगा कि संबंधित ब्लड बैंक अपना स्टॉक अपडेट कर रहे हैं कि नहीं।
निर्देश के बावजूद कई ब्लड बैंक रियल टाइम जानकारी ई-रक्त कोष पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। एसबीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते माह सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को एक परिपत्रक जारी किया था। इसमें ई-रक्त कोष पर ब्लड संकलन से लेकर स्टॉक के आयात और निर्यात की रियल टाइम जानकारी अपडेट करने का निर्देश है।
राज्य में 370 ब्लड बैंक
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 370 ब्लड बैंक हैं। सभी ब्लड बैंक रक्त के स्टॉक से संबंधित जानकारियां अपडेट करते रहते हैं। केंद्र से मिले पत्र के बाद एक बार फिर एसबीटीसी ने सभी ब्लड बैंकों को निर्देश पर अमल करने को कहा है।
क्या है ई-रक्त कोष
ई-रक्तकोष रक्त केंद्रों और रक्त की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान करनेवाला 'वन नेशन वन प्लेटफॉर्म' है। इस पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं जैसे निकटतम ब्लड बैंक, रक्त उपलब्धता और रक्तदान शिविरों की जानकारी के लिए एक मोबाइल एप भी प्रदान करता है। रक्तदाताओं के पंजीकरण की सुविधाओं के अलावा पोर्टल से रक्त की उपलब्धता की जानकारी मिलती है।
निर्देश के बावजूद कई ब्लड बैंक रियल टाइम जानकारी ई-रक्त कोष पर अपडेट नहीं कर रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। एसबीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते माह सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को एक परिपत्रक जारी किया था। इसमें ई-रक्त कोष पर ब्लड संकलन से लेकर स्टॉक के आयात और निर्यात की रियल टाइम जानकारी अपडेट करने का निर्देश है।
राज्य में 370 ब्लड बैंक
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 370 ब्लड बैंक हैं। सभी ब्लड बैंक रक्त के स्टॉक से संबंधित जानकारियां अपडेट करते रहते हैं। केंद्र से मिले पत्र के बाद एक बार फिर एसबीटीसी ने सभी ब्लड बैंकों को निर्देश पर अमल करने को कहा है।
क्या है ई-रक्त कोष
ई-रक्तकोष रक्त केंद्रों और रक्त की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान करनेवाला 'वन नेशन वन प्लेटफॉर्म' है। इस पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं जैसे निकटतम ब्लड बैंक, रक्त उपलब्धता और रक्तदान शिविरों की जानकारी के लिए एक मोबाइल एप भी प्रदान करता है। रक्तदाताओं के पंजीकरण की सुविधाओं के अलावा पोर्टल से रक्त की उपलब्धता की जानकारी मिलती है।