क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही तेंदुए की खाल की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही तेंदुए की खाल की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अनैतिक एवं अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा वन्य जीव तेंदुए की खाल सहित 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
दिनांक 12-1-23 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली तरफ से एन एच 30 हाईवे से होते हुये जबलपुर तरफ 2 फोर व्हीलर गाड़ियों में प्रतीक चौबे और शंकर पटैल नाम के 2 व्यक्ति निकलने वाले हैं प्रतीक चौबे बुलेरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 4891 में आगे आगे चल रहा है जो अपने पास एक थैले में वन्य जीव तेंदुए की खाल रखे हुये है तथा योजनाबद्ध तरीके से वेैन क्रमांक एमपी 20 बी ए 6569 में बैठा शंकर पटैल रैकी कर रहा है, यदि तत्काल नाकाबंदी की जाये तो पकड़े जायेंगे।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बम्हनौदा चौराहा सिहोरा रोड एन एच 30 पनागर में नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद सिहोरा तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार एक बुलेरो क्रमाक एमपी 20 सीएच 4891 एवं वैन क्रमांक एमपी 20 बी ए 6569 आती दिखी, पुलिस को देखकर दोनों वाहन चालक तेजी से भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया, नाम पता पूछने पर बुलेरो चालक ने अपना नाम प्रतीक चौबे पिता संतोष चौबे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मटामर थाना खमरिया एवं वैन चालक ने अपना नाम शंकर पटेैल पिता मथुरा प्रसाद पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम झगरा थाना कटंगी बताया, प्रतीक चौबे बुलेरो में अपने बाजू में एक मटमैले रंग का बैग रखे था। दोनों को सूचना से अवगत कराकर तलाशी लेने पर प्रतीक चौबे नगद 2 हजार रूपये, 1 वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं शंकर पटैल नगद 3 हजार रूपये एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल रखे मिले, प्रतीक चौबे के पास बोलेरो में रखे मटमैले रंग के बैग को चैक करने पर बैग के अंदर वन्य जीव तेंदुए की खाल होना पाई गयी जिसकी जानकारी वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल व्यूरो को दी गयी, तेंदुए की खाल की माप करने पर लम्बाई 29 इंच एवं मध्य से चौड़ाई 22 इंच पायी गई, चारों पैर, पूंछ, सिर का अवशेष नहीं था।
उक्त तेंदुए की खाल के संबंध में पूछताछ पर आरोपी प्रतीक चौबे ने तेंदुए की खाल ग्राम जमुनिया थाना कुण्डम के विश्राम सिंह गोंड़ से 3 हजार रूपये में खरीदना बताते हुये बताया कि शंकर पटैल ने उसे बताया था कि तेंदुए की खाल का एक खरीददार मिला है जो अच्छा पैेसा देगा, खजरी खिरिया वायपास चलना है।
आरोपी शंकर पटैल ने पूछताछ पर उपरोक्त बातों की पुष्टि करते हुये बताया कि उसके पास एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया था जिसने तेंदुए की खाल खरीदने की बात की थी उसने यह बात प्रतीक चौबे को बतायी थी एवं प्रतीक चौबे के साथ खाल बेचने दोनों अपनी अपनी गाड़ी से खरीद्दार द्वारा बतायी हुई जगह खजरी खिरिया वायपास तरफ जा रहे थे, इस काम के लिये प्रतीक चौबे द्वारा उसेे 3 हजार रूपये दिये गये थे।
प्रतीक चौबे के बतायेनुसार कुण्डम अंतर्गत जमुनिया मे दबिश देते हुये आरोपी विश्राम सिंह गोंड़ ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी जमुनिया थाना कुण्डम को अभिरक्षा में लेकर खाल के सम्बंध में पूछताछ की गई तो विश्राम सिंह ने बताया कि 2 माह पूर्व अपनी खेत की फसल सुअरों से बचाने के लिये तार का फंदा लगाया था जिसमें जंगली जानवर तेंदुआ फसकर मर गया था जिसकी खाल उतारकर पंजा सिर एवं नाखून काटकर कुत्ते केा खिला दिया था, एवं फंदे का तार को निकालकर नाले में फैंक दिया था तथा खाल को सुखाकर रखे हुये था। लगभग 30-40 दिन बाद यह बात मटामर के पंडित जी प्रतीक चौबे जो उसके यहॉ आते जाते हैं केा बतायी थी, प्रतीक चौबे ने उससे तेंदुए की खाल को 3 हजार रूपये में खरीद लिया था, जिसमें से एक हजार रूपये खर्च हो गये एवं 2 हजार रूपये घर में रखे चावल वाले मटके में रखा है।
आरोपी विश्राम सिंह की निशादेही पर चावल के मटके में रखे नगद 2 हजार रूपये तथा आरोपी प्रतीक चौबे एवं शंकर पटैल के कब्जे से तेंदुए की खाल, 2 मोबाइल तथा बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीएच 4891 एंव वैन क्रमांक एमपी 20 बी ए 6569 , नगद 5 हजार रूपये जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 2, 9, 39, 49 बी, 50, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं 120 बी भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर का उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा तेंदुए की खाल के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट, मुकेश परिहार, थाना पनागर के उप निरीक्षक एस.पी. उपाध्याय, अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द डोंगरे, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।