स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में झालावाड प्रशासन का सहयोग आपेक्षित - कलेक्टर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए झालावाड़ में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में झालावाड प्रशासन का सहयोग आपेक्षित - कलेक्टर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए झालावाड़ में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-02 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। विधानसभा उप निर्वाचन ब्यावरा के मद्देनजर सहयोग एवं समन्वय के लिए अन्तर्राज्यीय बैठक झालावाड राजस्थान सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर राजगढ़ श्री नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर झालावाड श्री निकैया गोहाइन, एस.पी. राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा, एस.पी. झालावाड डॉ. किरन कंगसिद्धू तथा राजस्व व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन कराया जा रहा है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्बाध में झालावाड़ जिला प्रशासन का सहयोग आपेक्षित है। उन्होने कहा कि हमारी राजगढ़, खिलचीपुर, और जीरापुर तहसीलों की सीमा झालावाड जिले से जुड़ती है। इन तहसीलों में हमारे द्वारा 10 रास्तों पर निरीक्षण चौकी बनाई गई है। इनमे झालावाड की तरफ से जरूरी फोर्स और नाकाचौकी बनाने का सहयोग दे। उन्होने व्हाटसएप ग्रुप बनाकर दोनो जिले के इण्टर स्टेट बार्डर चौकियों पर तैनात अधिकारियो को जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा। झालावाड कलेक्टर श्री एस. गोहाइन एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन के दौरान पूरा सहयोग प्रदान करने की सहमति दी। उन्होने कहा कि आदर्ष आचरण संहिता के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने में झालावाड जिला पूरा सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्बाध निर्वाचन सम्पन्न कराने की शुभकामना दी। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा राजगढ़ जिले की तीनो तहसीलो की 10 चौकियों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाने और सघन चौकिया कराने की बात की और पुलिस अधीक्षक झालावाड के साथ अपना प्लान साझा किया। पुलिस अधीक्षक झालावाड ने हर सहयोग की बात कही। बैठक में सहायक कलेक्टर राजगढ़ सुश्री निधि सिंह आई.ए.एस., एस.डी.एम., ए.डी.एम., एस.डी.ओ.पी. झालावाड़, एस.डी.एम. खिलचीपुर श्री प्रताप सिंह चौहान, एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निषा रेडडी, एस.डी.एम. इकलेरा श्री संतोष कुमार मीना, पी.आर.ओ. झालावाड़ श्री हेमन्त सिंह आदि उपस्थित रहे।

Similar News