केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेलभरो आंदोलन, राहुल गांधी के समर्थन में लगे नारे
भंडारा केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेलभरो आंदोलन, राहुल गांधी के समर्थन में लगे नारे
डिजिटल डेस्क, भंडार। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर मनामानी व अहंकारी नीति और जांच एजेंन्सियों के उपयोग को लेकर कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोह पंचभाई के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम को जेलभरो आंदोलन किया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण करने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कुछ समय बाद रिहा किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इसलिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने भी जबाव देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के अत्याचार व अहंकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष पंचभाई के नेतृत्व में कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पवन वंजारी, जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, सभापति रमेश पारधी, सभापति एम. रामटेके, सभापति स्वाती वाघाये इन पदाधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति विश्राम भवन से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इस समय कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इस समय जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, नारायण वरठे, आवेश पटेल, धनराज साठवने, धनंजय तिरपुडे, प्यारेलाल वाघमारे, राजकपुर राउत, विनित देशपांडे, प्रशांत देशकर, गायत्री वाघमारे, अजय मोहनकर, शंकर तेलमासरे, गणेश लिमजे, पृथ्वी तांडेकर, जीवन भजनकर आदि उपस्थित थे।