रेस्टॉरेंट की तीसरी मंजिल में पकड़ाया 25 लाख का आईपीएल सट्टा
मुम्बई-पंजाब टीम के मैच में हर शॉट पर हो रही थी बुकिंग, 30500 रुपये नगद, डेढ़ लाख कीमत की टीवी, मोबाइल, लैपटॉप,जब्त रेस्टॉरेंट की तीसरी मंजिल में पकड़ाया 25 लाख का आईपीएल सट्टा
डिजिटल डेस्क कटनी। क्रिकेट सट्टा के बारे में चर्चित है कि दुनिया में कहीं भी किकेट मैच हो रहा है, उसके हर मैच एवं शॉट में शहर के सटोरिया बुकिंग करते हैं। फिर जब आईपीएल जैसे टूर्नामेंट हों और यहां सट्टा पर दांव न लगें यह कैसे हो सकता है। बीते कुछ दिनों से क्रिकेट सट्टा पर दबिश देने कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। आखिरकार मंगलवार की रात पुलिस को सफलता मिल ही गई। गर्ग चौराहा के समीप सुरीली रेस्टॉरेंट में आधी रात पुलिस ने दबिश दी तो यहां का नजारा देखकर टीम दंग रह गई। होटल के तीसरी मंजिल के एक कमरे में एलईडी टीव्ही पर मैच मुम्बई एवं पंजाब के बीच मैच चल रहा था और टेबल में सट्टा की बुकिंग का साजो सामान सजा था। एक युवक फोन पर बुुकिग कर रहा था। यहां सट्टा की बुकिंग देखकर पुलिस टीम भी आश्चर्य में पड़ गई। यहां 23 लाख रुपये से अधिक फास्टर आईडी की रकम लोड मिली। पुलिस ने यहां 25 लाख, 50 हजार रुपये का क्रिकेट सट्टा पकड़ा। जिसमें 30500 रुपये नगद एवं डेढ़ लाख रुपये का सामान जब्त किया। मुम्बई इंडियंस एवं पंजाब इलेवन के बीच मंगलवार को आबूधाबी में मैच चल रहा था तब वहां की हर गेंद और शॉट पर कटनी में दांव लग रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि गर्ग चौराहा के समीप सुरीली रेस्टॉरेंट में मंगलवार रात 11.30 बजे टीम के साथ दबिश दी तो यहां तीसरी मंजिल के एक कमरे से एक युवक आईपीएल मैच में सट्टा की आनलाइन बुकिंग करते मिला। युवक ने अपना नाम सूरज पिता स्व.सुरेश निषाद (20) निवासी गांधी गंज बताया। मौके से एलईडी टीव्ही, एक सीपीयू, की-बोर्ड, रिमोट, माउस, नेट कनेक्टर, आठ मोबाइल, एक लैंड लाइन फोन, चार छोटी डायरियां, 30500 रुपये नदी जब्त किए। आनलाइन 23 लाख, 72 हजार रुपये की फास्टर आईडी की रकम लोड मिली।
आठ हजार रुपये वेतन पर करता है काम-
आरोपी सूरज निषाद ने पुलिस को बताया कि वह मुन्ना उर्फ मोहित कटारिया निवासी हीरागंज एवं विष्णु वाधवानी निवासी संतनगर के लिए आठ हजार रुपये प्रति माह वेतन पर काम करता है। कोतवाली पुलिस ने सूरज निषाद, मुन्ना उर्फ मोहित कटारिया, विष्णु वाधवानी के खिलाफ धारा 3/4 जुआ अधिनियम, 109 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
विजयराघवगढ़, रीठी में भी पकड़ाए सटोरिया-जिले में शहर से लेकर गांवों तक सट्टा के कारोबार का जाल बिछ चुका है। विजयराघवगढ़ पुलिस ने कछगवां फाटक के पास श्रीराम पटेल निवासी झुकेही अमदरा को सट्टा पर्ची काटते पकड़ा। उसके पास से 345 रुपये नगद एवं दो सट्टा पर्चियां बरामद की। वहीं रीठी पुलिस ने ग्राम जमुनिया में दादूराम आदिवासी निवासी देवगांव को सट्टा पर्ची काटते पकड़कर उसके पास से 320 रुपये नगदी बरामद किए।